बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इकबाल की केमिस्ट्री फैंस को हमेशा पसंद आती रही है। दोनों की मज़ेदार टांग-खिंचाई और हंसी-मजाक से भरे पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। हालांकि, कई बार इंटररशियल कपल होने के कारण इन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है, लेकिन दोनों वक्त-बेवक्त ट्रोल्स को जवाब देना भी जानते हैं।

हाल ही में दोनों एक प्रमोशनल ट्रिप के लिए अबू धाबी गए थे और यूट्यूब पर अपना व्लॉग वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में सोनाक्षी ग्रैंड मस्जिद जाने को लेकर काफी उत्साहित नजर आईं। सोनाक्षी ने अपने व्लॉग में बताया, ‘‘यह पहली बार है जब मैं मस्जिद के अंदर जा रही हूं। मैं मंदिर और चर्च जा चुकी हूं, लेकिन मस्जिद कभी नहीं।’’ शहर की खूबसूरती देखते हुए सोनाक्षी और जहीर अबू धाबी टूरिज्म के बुलावे पर वहां पंहुचे और व्लॉग के जरिए पूरा अनुभव फैंस से साझा किया।

वीडियो में एक मज़ेदार मोड़ तब आया, जब ट्रोल्स के सवालों को लेकर जहीर ने खुद ही ट्रोल्स का मजाक बना दिया। उन्होंने कहा, ‘‘साफ-साफ बता दूं, मैं सोनाक्षी का धर्म परिवर्तन कराने के लिए मस्जिद नहीं ले जा रहा हूं।’’ सोनाक्षी ने भी बेहद सकारात्मक तरीके से जवाब देते हुए कहा, ‘‘हम सिर्फ घूमने और खूबसूरती देखने जा रहे हैं, स्पेशल मैरिज एक्ट, जिंदाबाद!’’

इस वीडियो को देख फैंस ने जमकर तारीफ की और सोनाक्षी-जहीर की जोड़ी को ‘बिंदास’ और ‘सुपर कूल’ कहकर समर्थन दिया। इस जोड़ी के वीडियो ने ट्रोल्स को करारा जवाब देने के साथ कपल गोल्स भी सेट कर दिए हैं।

By News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *